हर साल बड़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाता है यह त्यौहार मुक्ता महाराष्ट्र में मनाया जाता है यहां पर भव्य तरीके से पंडाल सजाए जाते हैं यह भारत की सभी भागों में मनाया जाता है जो भारत के प्रवासी और भारतीय हैं उनके बीच का एक बहुत ही सुंदर त्यौहार है।
गणेश जी के बारे में लोगों की मान्यता यह है यह है शत्रु का नाश करने के लिए भगवान भगवान शंकर द्वारा गणेश जी का जन्म होता है कुछ विद्वानों का मत है की गणेश जी का जन्म पार्वती जी के द्वारा हुआ था जब वो नहाने गई थी तो सुरक्षा के लिए उनको गेट पर पहरे के लिए बिठाकर कर गई थी गणेश जी को 108 नामों से जाना जाता है