नगर पालिका हाटा के BRC परिसर में पांच दिवसीय निष्ठां परीक्षण का नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा जी और BEO विजय गुपता ने किया उद्धघाटन | शासन द्वारा इस परिशिक्षण का मतलब बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिए अध्यापको को ट्रेंड करना है| इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा जी ने अपने उध्बोधन में कहा की अच्छी शिक्षा ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण करती है इस अवसर पर सभासद मनीष रूंगटा जी, राम दिनेश जी, अंबरीश पटेल जी, संतोष श्रीवास्तव जी, संतोष सिंह जी व् दिवाकर मणि जी आदि शिक्षक तथा शिक्षिकाएं मौजूद रहे|
हमारे चैनल के बारे में संक्षिप्त शब्दों में
न्यूज़ इन हाटा एक मात्र ऐसा न्यूज़ चैनल है जो आप को देश विदेश में होने वाली सभी प्रकार की घटनाओ से अवगत करता है | न्यूज़ इन हाटा आपको स्पोर्ट्स, शिक्षा, नौकरी, राजनीती, टेक्निकल फ़ील्ड्स आदि प्रकार के न्यूज़ २४ * ७ अपडेट होते रहते है |