लाकडाउन मे नाली की सफाई कर रहे कर्मचारी को दारोगा ने पीटा, आक्रोशित सफाईकर्मियों ने पुलिसचौकी गेट पर फेका कूड़ा
हाटा, कुशीनगरः स्थानीय नगर मे नाली की सफाई कर रहे,एक सफाई कर्मचारी को हाटा कोतवाली मे तैनात एक उपनिरीक्षक ने लाकडाउन मे बाहर निकलने के आरोप मे शनिवार की सुबह पिटाई कर दी। जिससे नगरपालिका मे तैनात कर्मचारी आक्रोशित हो गये। पीड़ित कर्मचारी मनीष कुमार 25 वर्ष निवासी पटनी को लैकर कर्मचारी गण सीएचसी पर पहुचे और डाक्टरी कराने के बाद आरोपी उपनिरीक्षक जितेन्द्र राय के विरुद्घ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग.को लैकर तहरीर प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र मिश्र को सौपा। आक्रोशित सफाईकर्मियों ने एक ट्राली कूड़े को पुलिसचौकी हाटा के गेट पर लेजाकर फेक दिया। चौकी इंचार्ज हाटा जितेन्द्र राय पर मुकदमा दर्ज करने व उनके तबादले की मांग को लेकर सभी कर्मचारी नगरपालिका कार्यालय पर धरने पर बैठ गये। नपाध्यक्ष मोहनवर्मा,अधिशासी अधिकारी अजयकुमार सिंह,कोतवाल हरेन्द्र मिश्र आदि ने जिलाधिकारी व पुलिसअधीक्षक से वार्ता कर आरोपी उपनिरीक्षक के तबादले का भरोसा दिया। तब जाकर सफाईकर्मी मान सके। इस दौरान अशोक सिंह,योगेन्द्र मणि,अजय राव आदि मौजूद रहे।
कप्तानगंज बंका परिवार से जुड़े हुए 13 लोग और हुए करोना पॉजिटिव
नेपाल में पिछले 48 घंटे में भूस्खलन से 37 लोगों की मौत, बचाव कार्य में लगी सेना
अफगानिस्तान में एक बम धमाके में छह लोगों की मौत, आठ घायल
बंगलूरू के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 14 से 22 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी की चेतावनी
कल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी इलाहाबाद, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीरनगर, गोंडा, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, कौशांबी, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर में भारी बारिश की चेतावनी |
गोरखपुर मे फूटा कोरोना बम आज 78 कोरोना पाँजीटिव मरीज मिले। अकेले शहर मे 51 संक्रमित मरीज मिले।
शनिवार को जिले में 84 मरीज़ पाजेटिव पाए गए। ये जानकारी सीएमओ डॉ0 एस0के0 तिवारी ने दी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दिए लॉक डाउन बढ़ाये जाने के संकेत। बढ़ सकता है यूपी में लॉक डाउन।
सहजनवां तहसील के उपजिलाधिकारी का गार्ड व चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
कानपुर : 30 साल में पहली बार विकास दुबे के गांव में लगी पुलिस की चौपाल
बरेली में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत, 39 पाजिटिव