-
आज मा० नरेंद्र मोदी जी रामकोला के भूलई भाई जी को फोन कर हाल चाल लिया ।
-
रोज सुबह लगने वाले सब्जी मार्केट में आज पसरा सन्नाटा।
गोरखपुर मंडल में स्थित रामकोला क्षेत्र के रहने वाले भुलई भाई जी से आज स्वंम देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी फ़ोन कर के उनका हाल चाल लिया | जब पीएम नरेंद्र मोदी जी का फ़ोन आया तो भुलई भाई जी के पुत्र के बेटे ने फ़ोन उठाया तो उससे बताया की पीएम मोदी भुलई भाई से बात करना चाहते है |
सबसे पहले मोदी जी भुलई भाई को प्रणाम किया उसके बाद उनसे पूछा की आप कैसे है | तब भुलई भाई ने जवाब में कहा की बहुत अच्छे से हूँ और आप की कृपा से सब कुछ ठीक चल रहा है | इसके बाद मोदी जी ने कहा की आप ने तो शताब्दी पूरा कर दिया | भुलई जी ने हस्ते हुए कहा की 106 वर्ष पूरा हो गया है |
इसके तुरंत बाद मोदी जी ने कहा की मैंने सोचा की बहुत दिन हो गए है,आप से बात किए हुए | इस संकट की घडी में आप कैसे है |
इस पर भुलई भाई ने कहा आप जब तक रहे स्वस्थ रहे और हमेसा देश की सेवा करते रहे | आगे भी आप अपने देश का नेतृत्व करे | आप के साथ हमेसा मेरा आशीर्वाद बना रहेगा | इस प्रकार से आज माननीय नरेंद्र मोदी जी रामकोला के भूलई भाई जी को फोन कर हाल चाल लिया ।
रोज सुबह लगने वाले सब्जी मार्केट में आज पसरा सन्नाटा।
आमजन लाकडाउन के नियमों का पालन करे/हरेंद्र मिश्र, प्रभारी निरीक्षक
हाटा कुशीनगर स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नव सृजित नगर पंचायत सुकरौली बाजार में लाक डाउन में भी सुबह होते ही सब्जी मंडी एवं ठेले पर खाने पीने की दुकानें रोज की भांति आज सुबह भी मेले की तरह सज गयी थी।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में बुद्ववार सुबह प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में सुकरौली चौकी इंचार्ज अखिलेश राय के साथ पहुँच पुलिस टीम ने सख्ती से पेश आ कर सब्जी मंडी तथा रोड के किनारे लगने वाली तमाम दुकानों को बंद कराया।
लॉक डाउन के 29 दिन बाद ढील का लाभ लेने वाले लोगों ने आज पुलिस की सक्रियता देख घरों में दुबक गये।
करोना जैसे वैश्विक महामारी में भीड़ जमा करने वाले लोगों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए इस कठोर कदम की लोग खुल कर प्रशंसा कर रहे हैं।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र नेकहा कि पुलिस लाकडाउन का पालन कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।आम जन लाकडाउन का पालन करे।पुलिस आमजन के सहयोग के लिए हर पल तैयार है।